रामगढ़, दिसम्बर 29 -- कुजू। नगर परिषद के गठन से लोगों को विकास की जो उम्मीदें थीं, वे वार्ड संख्या तीन में आज भी अधूरी नजर आ रही हैं। सड़क, नाली, पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में वार्डवासी रोजमर्रा की जिंदगी को किसी चुनौती से कम नहीं मानते। जगह-जगह टूटी सड़कें आवागमन में बाधा बन चुकी हैं, वहीं जर्जर नालियों से बहता गंदा पानी पूरे इलाके को गंदगी में झोंक रहा है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ अभियान के दौरान लोगों ने बताया कि जलमीनार होने के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा, जिससे काफी परेशानी होती है। नगर परिषद के गठन के साथ ही वासियों ने यह उम्मीद बांधी थी कि अब विकास की रफ्तार तेज होगी और हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध होंगी। लेकिन वार्ड संख्या तीन की मौजूदा तस्वीर इन उम्मीदों पर करारा प्रहार करती नज...