रामगढ़, मई 21 -- गोला। प्रखंड के साड़म पंचायत के जयंतिबेड़ा टोला के हजारों लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं। जंगल के बीच पहाड़ पर बसे इस टोला में पेयजल और सड़क की स्थिति बदहाल है। राशन कार्ड से मिलने वाले सरकारी अनाज के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। तीन टोलों के करीब 200 लोगों को राशन कार्ड मिला है। टोला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस की दुकान नहीं है। राशन लेने के लिए 15 किमी दूर साड़म जाना पड़ता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से टोले ले लोगों ने समस्या साझा की। गोला प्रखंड के सुदूरवर्ती जयंतिबेड़ा व जाराबंदा टोला के लगभग 500 परिवार आज भी मौलिक सुविधाओं से वंचित है। सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए यहां के लोग सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक दशक प...