कोडरमा, नवम्बर 27 -- रामगढ़। पतरातू प्रखंड का बासल और उससे जुड़े गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग आज बदहाली की चरम सीमा पर पहुंच चुका है। हरिहरपुर-सुथरपुर के बीच बनी पक्की सड़क महज एक साल में जगह-जगह से टूटकर खतरनाक गड्ढों में बदल गई है। रोजाना इसी उबड़-खाबड़ रास्ते पर जोखिम उठाकर सफर करना ग्रामीणों की मजबूरी बन गई है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि बरसात में स्थिति और भयावह हो जाती है। सड़क पर पानी भरते ही फिसलन, हादसे और चोटिल होने की घटनाएं आम बात है। जिला मुख्यालय और आसपास के बाजार-हाट का यही एकमात्र रास्ता होने के कारण ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। पक्की सड़क बनते ही गड्ढे में तब्दील होने की समस्या पर ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क का उचित तरीके से पुनर्निर्माण करा दिया जाए तो दर्जनों गा...