रामगढ़, नवम्बर 8 -- दुलमी। रामगढ़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकनी की दीवारें अब शिक्षा की मजबूती नहीं, बल्कि उसकी जर्जर होती नींव की कहानी कह रही हैं। टूटी छतें, कमरों की कमी, बदहाल शौचालय और गंदगी, यह सब मिलकर बच्चों की पढ़ाई, सेहत और सुरक्षा पर गहरा असर डाल रहे हैं। विद्यालय की हालत ऐसी है कि कभी भी हादसे का खतरा हो सकता है। वहीं, छात्राओं के लिए शौचालय की दयनीय स्थिति अतिरिक्त परेशानी बन गई है। शिक्षकों ने हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ अभियान के दौरान चिंता जताई और समस्या के समाधान की बात कही। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकनी की स्थिति बेहद दयनीय है, विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, कमरों की कमी, किचन शेड का अभाव और जर्जर चहारदीवारी बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर उत्क्रमित ...