रामगढ़, मई 18 -- कुज्जु। कोयलांचल कुजू क्षेत्र के दिगवार ग्राम के किसानों की संख्या अधिकाधिक है। यहां के किसान नकदी फसलों यथा साग सब्जी और अन्य मौसमी फल को उपजाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। इसके लिए वे पूरे परिवार सहित जी तोड़ मिहनत तो करते हैं, किंतु उनको उनके कृषि उत्पाद बेचने के लिए उचित बाजार नहीं होने से वाजिब मूल्य नहीं मिल पाता है। इस कारण क्षेत्र के कृषक अपने उपज को बर्बाद होने से बचाने के लिए औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से किसानों ने अपनी समस्याएं साझा की। कोयलांचल कुजू क्षेत्र से सटे नगर परिषद रामगढ़ के दिगवार का इलाका कृषि बहुल क्षेत्र है। यहां के किसान जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी खुद ही भूखे प्यासे रह जाते हैं। कारण है फसल के भंडारण की समस्या। फसल भंडारण की समुचित व्यवस्था न होन...