रामगढ़, मई 19 -- दुलमी। दुलमी प्रखंड के घनी आबादी वाला सिकनी गांव से गोला के कामता जानेवाली मुख्य सड़क के निर्माण से दो प्रखंडों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा। लेकिन आज तक यह सड़क नहीं बन सकी। इससे हजारों ग्रामीणों को परेशनी झेलनी पड़ रही है। सड़क के बन जाने से एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड जाने में समय और दूरी कम हो जाएगी, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क निर्माण से माल परिवहन भी सुलभ हो जाता है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के ग्रामीणों ने अपनी समस्या साझा की। बिहार से झारखंड अलग हुए 25 साल पूरा होने को है और इस 25 साल में सबसे ज्यादा काम सड़क निर्माण क्षेत्र में ही हुआ है, राष्ट्रीय मार्ग, राज्य मार्ग, आरईओ, खनिज निधि, सासंद मद, विधायक मद, जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि मद से स...