रामगढ़, मई 11 -- गिद्दी। बसरिया गांव स्थित दामोदर और मरनगढ़ा नदी के संगम स्थल पर प्राचीन साधु कुटिया शिव मंदिर में सुविधाओं का घोर अभाव है। जिसके कारण इस मंदिर के भक्त श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठाना पड़ता है। सावन के महीना में गिद्दी, रेलीगढ़ा, बसरिया और आस पास के सैकड़ो महिला पुरुष भक्त श्रद्धालु इस मंदिर में जल चढ़ाने आते हैं। उन्हें कीचड़ युक्त पगडंडीनुमा रास्ते से गुजर कर नाला पार करते हुए मंदिर आना जाना पड़ता है। मकर संक्रांति के अवसर पर भी यहां मेला लगता है। जहां गिद्दी, रेलीगढ़ा, बसरिया सहित आस पास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचते हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से ग्रामीणों ने अपनी समस्या साझा की। हजारीबाग जिला के गिद्दी रेलीगढ़ा से बिल्कुल सटा बसरिया गांव स्थित दामोदर और मरनगढ़ा नदी के संगम स्थल पर साधु कुटिया का प्राचीन ...