रामगढ़, जून 29 -- रामगढ़। धंधार तालाब से वर्षों पुराना कचरा और खरपतवार हटाने की बहुप्रतीक्षित मुहिम आखिरकार पूरी हुई। छावनी परिषद और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से करीब 15 दिनों तक सफाई अभियान चला, जिसमें दो दशक से जमा गंदगी को हटाया गया। अब शहरवासियों की मांग है कि तालाब का शृंगार यानी सौंदर्यीकरण जल्द शुरू हो। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ मंच के माध्यम से लोगों ने आवाज उठाई है। धंधार पोखर न केवल जलस्रोत है बल्कि आस्था का केंद्र भी है, जिसे सजाना-संवारना समय की मांग है। भू-गर्भीय जल संचयन के लिए तालाब का होना आवश्यक माना गया है। जल संचयन का साधन ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का स्थान भी हुआ करता है। सुबह-शाम बुज़ुर्ग, महिलाएं, तालाब पर इकट्ठा हो कर सैर सपाटा, आपस में गांव-जवार की बातें किया करते। जिससे सामाजिक मेलजोल भी बढ़ता है। तालाब ...