रामगढ़, अगस्त 18 -- रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से जूझ रहा है। मोहल्लों की गलियां, बस्तियां और वार्ड तक इनकी दहशत से अछूते नहीं रहे। जहां कभी बच्चे निश्चिंत होकर खेलते थे, महिलाएं सब्ज़ी लेने जाती थीं और बुजुर्ग टहलते थे, वहीं अब हर कदम पर खतरे का साया मंडरा रहा है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या न सिर्फ डर और असुरक्षा का माहौल बना रही है, बल्कि कई बार गंभीर चोट और बीमारियों का कारण भी बन रही है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से लोगों ने आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की मांग की। रामगढ़ के चट्टी बाजार, न्यू कॉलोनी, नई सराय, रांची रोड और मुर्रामकला जैसे इलाकों में शाम होते ही कुत्तों के झुंड सड़क और गलियों में घूमते दिखाई देते हैं। खेलने निकले बच्चों को ये कुत्ते अक्सर घेर लेते हैं। कई बार बच्चों के हाथ से ...