रामगढ़, जून 30 -- गोला। गोला प्रखंड की 21 पंचायतों में स्थित 13 उत्क्रमित उच्च विद्यालय और 5 प्लस टू स्कूलों की हालत बद से बदतर है। एसएस प्लस टू हाई स्कूल, गोला जैसे पुराने संस्थान में राजनीति शास्त्र, होम साइंस, खोरठा और उर्दू जैसे विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं। डीमरा, मुरुडीह, चक्रवाली जैसे नए प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नियुक्त ही नहीं हुए हैं। कहीं बेंच-डेस्क नहीं, कहीं पानी और शौचालय तक की सुविधा नहीं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ अभियान में जब लोगों ने अपनी बात रखी, तो शिक्षा व्यवस्था की खामियों की लंबी फेहरिस्त सामने आई। सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सहित कई बेहतरीन कदम उठाए गए हैं। लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी सरकार की कोशिशों पर पान...