कोडरमा, दिसम्बर 25 -- रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद का वार्ड 17 सिरका मुंडा पट्टी यहां की कुल आबादी लगभग 2 हज़ार है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 800 है। नगर परिषद के चुनाव को लेकर सिरका के चौक-चौराहे पर चर्चा शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुट गये है। पूर्व में जीते प्रत्यासी अपने किए हुए कार्य व उपलब्धि को लेकर मतदाताओं के पास जाएंगे। वही निकटतम व अन्य प्रत्याशी वार्ड में जो कार्य नही हुए है उसे बताकर नए वायदे करेंगे। इसी कड़ी में बोले रामगढ़ की टीम वार्ड 17 के मुंडा पट्टी के लोगों से बातचीत किया। यह रामगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर नगर परिषद वार्ड 17 का सिरका मुंडा पट्टी सिरका क्षेत्र का पिछड़ा व गरीब बस्ती में एक है। यह बस्ती आदिवासी हरिजन बहुल बस्ती है। वर्ष 1925 में वार्ड कम्पनी के...