कोडरमा, जनवरी 1 -- रामगढ़। वार्ड 25 में हर घर नल-जल योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है, जिससे पेयजल संकट लोगों के लिए रोजमर्रा की सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है। मजबूरी में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को दूर-दराज के कुओं, चापानलों, तालाबों और सोलर जलमीनारों का सहारा लेना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में हालात और भी विकट हो जाते हैं, जब जलस्रोत सूखने लगते हैं और पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से यहां के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की और समाधान की मांग की। रामगढ़। नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड नंबर 25 में विकास योजनाएं धरातल पर दिख रही है। वार्ड की आबादी वर्तमान समय में करीब 6000 है। जिसमें करीब 3700 महिला-पुरुष मतदाता हैं। इसके अंतर्गत ट्रैफिक कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, श्री नारायण उच्च विद्यालय श...