रामगढ़, मई 5 -- रामगढ़। रामगढ़ छावनी परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर तीन का दायरा काफी लंबा और बड़ा है। यहां छोटे छोटे मुहल्लों में हजारों की आबादी है। इन मुहल्लों के लोग विभिन्न समस्याओं से परेशान रहते है। वार्ड तीन में सौदागर टोला है। इन मुहल्लें में रोड उबड़ खाबड़ है। अधिकांश नालियां टूटी फूटी और अव्यवस्थित है। जगह-जगह स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था तो बनी है। लेकिन रख-रखाव का आभाव है। अधिकांश स्ट्रीट लाइट महीनों से शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। गली मुहल्लों में अंधेरा पसरा रहता है। शाम ढ़लते ही पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानी होती है। अंधेरे के वजह से असमाजिक तत्वों का भी शहर की गलियों में डेरा होता है जो सभी के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वार्ड में शौचालयों में सफाई का आभाव है। नाम का यहां शौचालय चल रहा है कि लेकिन साफ-सफाई नहीं के बराबर ह...