रामगढ़, जून 20 -- रामगढ़। शहर के छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक स्थिति काफी दयनीय है। सबसे ज्यादा समस्या खराब पड़ी सड़क, टूटी नालियों के कारण गंदगी, अनियमित सफाई, अनियमित पेयजलापूर्ति, लो-वोल्टेज के कारण हो रही है। नालियों से निकला गंदा पानी सड़क को तालाब में तब्दील कर देता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। जर्जर सड़कों से हादसों की आशंका बनी रहती है। कई स्थान पर पक्की सड़क नहीं बनी है, बरसात में आवागमन कष्टकारी होता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से वार्ड एक के लोगों ने समस्या साझा की। छावनी परिषद रामगढ़ क्षेत्र में आठ वार्ड है। इसकी शुरुआत वार्ड एक से होती है। जिसकी आबादी वर्तमान समय में करीब 10 हजार है। इसके अंतर्गत रांची रोड, गोपी नगर, शास्त्रीनगर, हॉस्पीटल कॉलोनी, माइंस रेस्क्यू, महतो टोला, नईसराय मोड़ आदि आता है। इसकी ...