रामगढ़, जुलाई 13 -- गोला। रामगढ़ के गोला प्रखंड के ग्रामीण इलाकों की टूटी-फूटी और जर्जर सड़कों ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। एक दशक पहले बनी ये सड़कें अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिन पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं। सरकार की हर गांव तक पक्की सड़क योजना भले ही कागजों पर प्राथमिकता में हो, लेकिन बेटुलकलां, उपरबरगा, संग्रामपुर और साड़म पंचायत जैसी जगहों की हालत कुछ और ही बयां कर रही है। हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से बात करते हुए ग्रामीणों ने अपनी रोजमर्रा की परेशानी और उपेक्षा की पीड़ा खुलकर साझा की। गोला के ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले सड़कों को पिछले कई सालों से मरममत तक नहीं किया गया है। इससे सड़कें कंडम हो चुकी हैं। गांव देहात के कई संपर्क मार्गों की सडक़ों की हालत इतनी अधिक खराब है कि उस पर चल...