रामगढ़, मई 23 -- रामगढ़। रामगढ़ शहर के छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड 3 के निवासी ढेरों परेशानियों का सामना कर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा समस्या खराब सड़क, टूटी जाम नालियां व साफ-सफाई का अभाव से हो रही है। वार्ड में जगह जगह नालियों से निकला गंदा पानी सड़क को तालाब में तब्दील कर देता है। लोगों का आवगमन इससे बाधित होता है। पैदल चलने वालों को दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। तो वहीं सड़कों की खराब स्थिति से भी यहां के निवासी परेशान है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने समस्या साझा की। किसी भी क्षेत्र का विकास और सुंदरता इसी बात से निर्धारित की जाती है कि उस क्षेत्र सड़क, ड्रेनेज व साफ सफाई कैसी है। सड़क, ड्रेनेज व साफ सफाई के अभाव में कोई भी इलाका गंदा ही नजर आता है। रामगढ़ के वार्ड तीन में भी कुछ ऐसा हाल ह...