रामगढ़, मई 30 -- वेस्ट बोकारो। रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड की बारुघुटू उत्तरी पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाला करमटीया टोला के अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन काट रहे हैं। यह टोला कई बुनियादी समस्याओं को भी झेल रहा है। नहाने-धोने, बर्त्तन साफ करने और पीने के पानी के लिए यहां की महिलाओं को भटकना पड़ता है। काम नहीं मिलने से यहां के युवा रोजी रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों की खाक छान रहे हैं। इन्हें रोजगार मिल जाता तो करमटीया टोला खुशहाल हो जाता। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। मांडू प्रखंड के बारुघुटू उत्तरी पंचायत का करमटीया टोला आज भी रोजगार, शिक्षा, पानी जैसे मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। इस टोला में खास कर लगभग 35-40 घर अनुसूचित जन जाति (आदिवासी) के लोगों का घर है। जिसमें लगभग 300 से अधिक क...