रामगढ़, जून 11 -- वेस्ट बोकारो। चंद्रपुरा-बरकाकाना रेल मार्ग के बीच एल/सी संख्या 26 चैनपुर रोड सोनडीहा रेलवे फाटक स्थित बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण रुका हुआ है। फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य में अगर तिव्र गति से होता तो इस रेल फाटक पर कई दशकों से घंटो जाम का दंश झेल रहे राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिल पाता। निर्माण कार्य के रुकने का कारण रैयतों की आवासीय और कमर्शियल जमीन का सही मानक पर मुआवजा राशि नहीं तय हो पाना भी बताया जाता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से ग्रामीणों ने परेशानी साझा की। रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सोनडीहा, बड़गांव, नावाडीह, सारुबेड़ा सहित आसपास के दर्जनों पंचायत के लिए लाईफलाइन कही जाने वाली चैनपुर मुख्य सड़क केवल सोनडीहा रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर के आभाव में कई दशकों से घंटो जाम का दंश झ...