रामगढ़, जुलाई 11 -- भुरकुंडा। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर सावन में श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन जाता है। दामोदर नदी के तट पर बसे इस मंदिर का प्राकृतिक सौंदर्य जितना मनमोहक है, उतनी ही दूर-दूर तक इसकी ख्याति फैली है। रांची, हजारीबाग और चतरा तक से 50 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश, इतनी गहरी आस्था होने के बावजूद मंदिर में न पक्की सड़क है, न पेयजल की व्यवस्था और न ही समुचित बिजली। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने अपनी व्यथा साझा की। बुढ़वा महादेव: शिवभक्ति का अद्भुत केंद्र, लेकिन सिस्टम की अनदेखी से बदहाल झारखंड के रामगढ़ जिले के कोयलांचल भुरकुंडा क्षेत्र में स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर शिवभक्ति का एक प्राचीन और अद्भुत केंद्र है, जहां सावन...