रामगढ़, जून 15 -- केदला। रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड में पिंडरा पंचायत है। इसकी आबादी लगभग 13 हजार होगी। इस पंचायत में रहने वाले लोगों का कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र नहीं बनता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पंचायत तो जरुर रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड में है। लेकिन थाना चरही पड़ता है जो हजारीबाग जिला में है। जिसके कारण जब भी कोई वेरीफिकेशन करने पुलिस आती है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंचायत आज भी सराकरी उपेक्षा का शिकार है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने अपनी परेशानी साझा की। रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत पिंडरा पंचायत है। जिसकी कुल आबादी लगभग 13 हजार होगी। इस पंचायत में सीसीएल की कोयला खदाने भी चलती है जिसके राजस्व से प्रदेश और देश प्रगति के कई इबादतें लिख रही है। लेकिन यहां रहने वाले ग्रामीणों का ...