रामगढ़, मई 16 -- रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 15 और सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका कोलियरी खुली खदान के पास बसा सिरका बुध बाजार बस्ती आज भी विकास से कोसो दूर है। बस्ती में अभी लोग साफ पानी के लिए भटकने को मजबूर है। यहां की आबादी अभी लगभग 2200 के आस पास है। ऐसे भी लोगों को कई चापाकल और सोलर जलमीनार की आवश्यक्ता है। गांव में पानी की कमी के कारण लोग नदी से पानी लाकर काम करते हैं, वहीं यहां के युवाओं के पास रोजगार की भी कमी है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने समस्या साझा की। बुध बाजार बस्ती जाने से लगता है कि यह गांव आज भी 30 से 40 वर्ष पीछे है। गांव में सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर है। बस्ती में हर जगह कच्चे मकान नजर आता है। बुधबाजार बस्ती को बसे हुए लगभग 150 वर्ष हो गया। आबादी भी बढ़कर 2200 हो गयी। लगग 350 परिवार...