रामगढ़, अगस्त 4 -- दुलमी। रामगढ़ में बारिश से धान की खेती के लिए किसानों की उम्मीद जगी है, लेकिन भदई फसल पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है। बारिश के कारण भदई फसलों को नुकसान हुआ है, क्योंकि यह फसलें आमतौर पर सूखे मौसम में बोई जाती है। जहां टांड़ भूमि में किसान सब्जी, दलहन व तिलहन की फसलें उगाते हैं, लगातार बारिश से टांड़ भूमि में पानी भर गया है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को किसानों ने बताया कि टांड़ गीला होने के कारण मक्का, अरहर, मूंगफली, शकरकंद, खीरा, बोदी, फूलगोभी, बंदगोभी जैसें फसलें नहीं लगा पा रहे हैं। प्रखंड में अतिवृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है, जुलाई में ही औसत से कहीं अधिक बारिश ने खरीफ की फसलें तबाह कर दी है। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दुलमी बीडीओ व सीओ को ज्ञापन सौंप आपदा से मुआवजा की गुहार लगाई है। औसत से अधिक बारिश ने किसान...