रामगढ़, जून 18 -- पतरातू। बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं होने और नलकारी नदी में पानी सूखने से तालाटांड़ फिल्ट्रेशन प्लांट से बार-बार पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। तालाटांड़ में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट होने के बावजूद पतरातू प्रखंड की तालाटांड़ पंचायत के ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ रही है। जबकि इस पंचायत के कई टोलों में हर घर नल से जल योजना के तहत पानी पहुंचाना है। लगभग डेढ़ लाख लीटर से अधिक क्षमता का वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के साथ जलमीनार का निर्माण भी किया गया है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से यहां के लोगों ने समस्याएं साझा की। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ में डीएमएफटी फंड से लगभग करोड़ों रुपए की लागत से बना हुआ यह वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट, ग्रामीणों को जल आपूर्ति करने में विफल हो रही है। इस वॉटर फिल्ट्रेश...