रामगढ़, मई 28 -- भुरकुंडा। रामगढ़ जिले के भदानीनगर स्थित सीसीएल की लपंगा कोलियरी के बंद होने के बाद से कॉलोनी के निवासी गहरे संकट से जूझ रहे हैं। तीन महीनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। पतरातू डैम से होने वाली जलापूर्ति बंद होने के बाद पंप भी जवाब दे चुके हैं। हर घर नल योजना के कनेक्शन तो हैं, पर पानी नहीं मिलता और जो मिलता है, वह पीने योग्य नहीं है। छह चापाकल और तीन सौर जलमीनार महीनों से खराब पड़े हैं, लेकिन विभाग मरम्मत के नाम पर सिर्फ आश्वासन देता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से लोगों ने अपनी समस्या साझा की।रामगढ़ जिला अंतर्गत भदानीनगर स्थित सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की लपंगा कोलियरी के बंद होने के बाद से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। लपंगा कॉलोनी के लगभग 300 घरों में रहने वाले ल...