रामगढ़, नवम्बर 22 -- पतरातू। पालू पंचायत जो पतरातू प्रखंड का एक बड़ा पंचायत है। जहां पर दो पंचायत समिति सदस्य हैं। किंतु आज इस पंचायत के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जर्जर सड़क इस पंचायत की पहचान बन गई है। टोकीसूद फिल्ट्रेशन प्लांट से पानी नहीं मिलने से घोर पेयजल की समस्या वर्षों से चल रहा है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन में ओवर ब्रिज का नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। एक अदद सरकारी हाई स्कूल का होना भी लोग आवश्यक मान रहे हैं। इस पंचायत में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। प्रखंड विकास के लिए जहां बूम कर रहा है। इस प्रखंड का सबसे बड़ा पालू पंचायत जहां दो पंचायत समिति है। किंतु यह पंचायत आज विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। इस पंचायत में सरकारी धन का दुरुपयोग जग जाहिर है। टूटती और जर्...