रामगढ़, मई 26 -- रामगढ़। पानी आम जन-जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसे लेकर सरकारी स्तर पर पहल की जाती है, ताकि लोगों को पानी मिल सके। विभागीय उदासीनता के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाती है। ऐसा करनामा छावनी परिषद रामगढ़ पेयजलापूर्ति फेज -2 में देखने को मिला। 10 वर्ष पूर्व छावनी परिषद रामगढ़ के छुटे वार्ड 1, 2 और 7 के लिए प्लांट निर्माण सहित पेयजल कनेक्शन प्रक्रिया शुरु हुई। लेकिन यह चालू नहीं हो सकी है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने समस्या साझा की। शहर में भीषण गर्मी चरम पर है। इस कारण जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। परिणाम स्वरुप आमलोगों की बोरिंग सूखने लगी है। निजी चापानलों का जवाब देने का सिलसिला में तेजी है। शहर की अधिकांश कुएं और तालाब एक माह पूर्व ही सरेंडर कर चु...