रामगढ़, जुलाई 2 -- दुलमी। रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड स्थित सिकनी कोची नदी पर बना पुराना पुल पहली ही बारिश में बह गया। इससे दुलमी और गोला प्रखंड के बीच सीधा संपर्क टूट गया है। 35 सालों से यह पुल दर्जनों गांवों की जीवनरेखा बना हुआ था, लेकिन 20 जून की तेज बारिश ने इसे जमींदोज कर दिया। तबसे ग्रामीण रोज जोखिम उठाकर नदी पार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से बातचीत में कहा कि जब तक नया पुल नहीं बनता, तब तक मिट्टी भरवाकर वैकल्पिक रास्ता तैयार कराया जाए। प्रखंड का अंतिम ग्राम पंचायत सिकनी एनएच-23 दक्षिण दिशा से ढाई किमी अंदर रेलवे क्रॉसिंग के बाद पठार में बसा घनी आबादी वाला गांव है, इस गांव के पूर्व में भेड़ा नदी और पश्चिम व उत्तर में कोची नदी बहती है और गांव जाने के लिए लोगों को दोनों नदियों में बना पुल से होकर गुजरना पड़त...