रामगढ़, अप्रैल 28 -- केदला। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र अंतर्गत केदला उतरी, केदला मध्य और इचाकडीह पंचायत में मजदूरों को रहने के लिए सैकड़ों क्वार्टर बने हुए है। जिसमें हजारों सीसीएलकर्मी रहते हैं। इन तीनों पंचायत की आबादी लगभग 40 हजार होगी। तीनों पंचायत में रहने वाले आधे से ज्यादा कामगारों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल है केदला उतरी पंचायत के पहाड़ी पर स्थित चोपड़ा मोड़ कॉलानी का है। यहां पर रहने वाले लोगों का इस भीषण गर्मी में बुरा हाल है। छह माह से सीसीएल प्रबंधन से मिलनेवाला पानी भी बंद है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से केदला के लोगों ने पेयजल की समस्या साझा की। 45 वर्ष पूर्व जब यहां 1979-80 में यहां केदला नॉर्थ कोलियरी हुआ करता था। उस वक्त मजदूरों को रहने के लिए चोपड़ा में सैकड़ों क्वार्टर का निर्माण हुआ ...