रामगढ़, जुलाई 18 -- रामगढ़। रामगढ़ के मुरार्मकला क्षेत्र में हर साल बरसात, सिर्फ बारिश नहीं, जलजमाव की मुसीबत भी साथ लाती है। भले ही शहर में ड्रेनेज सफाई के दावे किए जाते हों, लेकिन पंचवटी अपार्टमेंट के आसपास की सड़कें इन दावों की पोल खोल देती हैं। यहां एक घंटे की बारिश से ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं और पानी सूखने में हफ्ता लग जाता है। नतीजा दुकान, दफ्तर, अस्पताल और घरों तक पानी घुस जाता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए इस स्थायी जलजमाव से निजात की मांग की। लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाती है, तो काफी दिक्कत होती है। पिछले 20-25 दिनों से लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है और नालियों क...