कोडरमा, जून 23 -- रजरप्पा। रजरप्पा के विस्थापित गांव भुचुंगडीह में खदान में तीन महीने से आग लगी हुई है। आग गांव की घनी आबादी से महज आधे किलोमीटर दूर लगी हुई है। आग रोज अपना दायरा बढ़ा रही है। सीसीएल प्रबंधन ने भैरवी नदी में पंप लगाकर पाइपलाइन से जमीन के अंदर लगी आग में पानी डाला जाने लगा। इसमें पानी डालने के कार्य में लगे गोला के युवक रविंद्र महतो को आग ने अपने अंदर समा लिया। इसके बाद से आग बुझाने के प्रयास भी बंद हैं जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने अपनी समस्या साझा की। जमीन के अंदर लगी आग की समस्या से जूझ रहा भूचुंगडीह गांव अपने इलाके में 7000 की आबादी समेटे हुए है। यह गांव कुर्मी और मुस्लिम बहुल आबादी वाला गांव है, जबकि आदिवासी सहित अन्य जातियां भी इस गांव में निवास करती है। यह गांव पूरी...