रामगढ़, मई 8 -- रामगढ़। आपदा सहित जरूरतमंदों की सेवा के लिए गठित रामगढ़ जिला रेडक्रॉस सोसाइटी खुद झंझावतों से जूझ रहा है। पांच साल पहले गठित रेड क्रॉस सोसाइटी, चुनाव के अलावा किसी तरह का कोई काम नहीं कर पाई है। पदाधिकारियों और सदस्यों की माने तो फंड-संसाधन के अभाव में सोसाइटी कोई गतिविधि शुरू नहीं पा रही है। काम नहीं करने का मलाल पूरी कमेटी को है। इसके लिए कमेटी के सदस्य सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। फंड और संसाधन मिलने पर ही सोसाइटी की गाड़ी आगे दौड़ पाएगी। फिलहाल सोसाइटी अपने लिए एक भवन के जुगाड़ में जुटी हैं। सोसाइटी के लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से समस्या साझा की। रामगढ़ जिला रेडक्रास सोसाइटी का गठन लगभग पांच साल पूर्व हुआ है। वर्तमान समय में उपायुक्त रामगढ़ अध्यक्ष और चेयरमैन अनुप कुमार उर्फ बाबू साहेब है। उपाध्यक्ष म...