रामगढ़, मई 9 -- चितरपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चितरपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के न पहुंचने के कारण मरीजों को बिना इलाज के ही वापस जाना पड़ता है। कहने को यहां तीन डॉक्टरों की पोस्टिंग है लेकिन उसमें भी ज्यादातर नदारद रहते हैं। गुरुवार को भी अस्पताल में दोपहर 12.30 बजे तक एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कर्मियों के नाम पर एक फॉर्मासिस्ट, एक लैब टेक्निशियन और एक ड्रेसर ही मौजूद थे। डॉक्टर के ना होने से लोगोें को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। इन समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी परेशानी हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से साझा की। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र कर्मी और सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। जिसका खामियाजा स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्...