रामगढ़, मई 6 -- उरीमारी। बरका-सयाल एरिया कोयला उत्पादन के दृष्टिकोण से तीसरे पायदान पर हैं। कंपनी में सबसे ज्यादा मैन पावर वाला इलाका भी बरका-सयाल ही है। पर यह एरिया चिकित्सा व्यवस्था के मामले में भगवान के भरोसे है। ऐसा नहीं है कि यहां संसाधनों की कमी है। सभी संसाधन प्रायः उपलब्ध हैं, पर चिकित्सकों का टोटा व्यवस्था को बदहाल बना रहा है। एरिया में मौजूदा समय में महज 6 चिकित्सक ही मौजूद हैं, जिसमें एरिया मेडिकल ऑफिसर भी शामिल हैं। एरिया मेडिकल ऑफिसर पर पूरी व्यवस्था का जिम्मा होने के कारण मरीजों को पूरी तरह देखना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक चिकित्सक की नाईट ड्यूटी फिक्स रहती है। शेष बचे चिकित्सकों में दो पालियों में ड्यूटी और मरीजों की देखभाल करना मुमकिन नहीं है। इस पर से एरिया के 2180 अधिकारियों और कर्मियों के अलावा सीएसआर के तह...