रामगढ़, जुलाई 16 -- रामगढ़। रामगढ़ के वार्ड-28 स्थित तिवारी टोला के लोग सिस्टम से हताश और बेहाल हैं। कहीं सड़क नहीं, कहीं नाली नहीं-लेकिन जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं। स्थानीय लोग कहते हैं कि अब तो सुविधाएं भी 'सुविधा शुल्क से मिलती हैं, और जिससे पैसा दिया जाता है, मांग भी उसी से की जाती है। नगर परिषद की गलत नीति का परिणाम यह है कि तिवारी टोला के लोग आज जलजमाव और गंदगी के बीच जीने को मजबूर हैं। हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से लोगों ने कहा कि नाली-रोड मांगने पर चुप्पी सध जाती है, लेकिन टैक्स नहीं देने पर नोटिस दी जाती है। अमूमन बरसात के दिनों में नालियां भर जाती है। लेकिन उसके सुविधाजनक निकासी की सुविधा की जाती है तो नालियों में पानी की निकासी की समस्या नहीं रहती है। लेकिन जहां पानी निकासी की समस्या नहीं है वहां नाली के पानी की समस्या बर...