रामगढ़, मई 15 -- पतरातू। औद्योगिक क्षेत्र पतरातू के जियाडा भूमि पर बनी फैक्ट्रियों से निकलनेवाले प्रदूषण से ग्रामीण और कॉलोनी के हजारों लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। फैक्ट्रियों के आसपास के दर्जनों गांव और पीटीपीएस कॉलोनी के लोग इससे प्रभावित हैं। फैक्ट्रियों से निकलनेवाले प्रदूषण से मनुष्य के साथ पशु-पक्षी भी बीमार होने लगे हैं। इस ओर सरकार या प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है। फैक्ट्रियों से निकलनेवाला केमिकल युक्त गंदा पानी यहां के नदी-नालों को प्रदूषित कर रहे हैं। हिन्दुस्तान बोले रामगढ़ की टीम से यहां के लोगों ने परेशानी साझा की। औद्योगिक क्षेत्र पतरातू के जियाडा भूमि में स्थापित फैक्ट्रियों से हजारों हजार ग्रामीण और कॉलोनी वासियों को सिर्फ मिलती है धूल, डस्ट और धुएं की सौगात। औद्योगिक क्षेत्र पतरातू के जियाडा भूमि में स्थापित...