कोडरमा, जून 16 -- रामगढ़। शहर के बीचों-बीच बसे लोहारटोला में सड़क की जर्जर स्थिति से लोग परेशान हैं। शहर का प्रमुख बाजार कहा जाने वाला लोहार टोला की सड़कों पर बड़े-बड़े गढ़े आकर ले चुके हैं। जिले भर से लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते है और हजारों की संख्या में वाहन लोहार टोला की सड़क से गुजरते हैं। ऐसे में सड़क की दुर्दशा खटकती है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से लोगों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर सैकड़ो बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई,लेकिन सड़क नहीं बनी। अब बरसात में यहां नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। रामगढ़ शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में लोहार टोला भी शामिल है। साथ ही यहां शहर के प्रमुख बाजार भी है। लोहार टोला में हर रोह हज़ारों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। यहां पर सैकड़ों की संख्या में दुकानें व मकान है। शहर का इत...