रामगढ़, अप्रैल 20 -- पतरातू। टोकीसूद में विशाल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट होने के बावजूद भी पतरातू प्रखंड के गांव के ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ रही है। प्रखंड के पांच पंचायतों के 15 गांव में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाना था। इसके लिए टोकीसूद में स्वच्छता विभाग की ओर से 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 4.95 मिलियन लाख लीटर क्षमता का विशाल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट बनाया गया है। दामोदर से इस फिल्ट्रेशन प्लांट में पानी लाने की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से प्रखंड के ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या साझा की। तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक लागत से बनी टोकीसूद का विशाल वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट 15 गांवों जलापूर्ति के लिए हो रही है असक्षम। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत पतरातू प्रखंड के टोकीसूद में डीएमएफटी फंड से 30 करोड़ रुपए से अध...