रामगढ़, मई 31 -- रामगढ़। झारखंड सरकार के तात्कालिक श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग से योजना बनी है। सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, रामगढ़ विधानसभा की तात्कालिक विधायक सुनीता चौधरी और उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में जिले के खनिज निधि के मद से 1 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से रामगढ़ शहर के विश्वकर्मा मंदिर के सामने गारमेंट फैक्ट्री एवं ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन 12 सितंबर 2023 को किया गया था। यहां कम ऑर्डर मिलने की समस्या से केंद्र जूझ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां की महिलाओं ने समस्याएं साझा की। गारमेंट फैक्ट्री एवं ट्रेनिंग सेंटर में तय योजना के अनुसार 6 महीने तक महिलाओं को सिलाई मशीन के संबंध में जानकारी, डिजाइनिंग की रूप रेखा, टेक्निकल शीट, पैटर्न मेकिंग, ड्राइंग, स्केचिंग, कढ़ाई और इंडस्ट्री में काम करने की जान...