रामगढ़, जुलाई 12 -- गिद्दी। गिद्दी से मात्र 7 किमी दूर कनकी गंधौनिया धाम को गर्म जल के कुंड के लिए जाना जाता है। गंधौनिया माता के प्रति लोगों की आस्था है। यहां पर 14, 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर बड़ा मेला लगता है और टुसू का झांकी भी निकलता है। मेला में जहां आस पास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों की भीड़ लगती है। गंधौनिया धाम विकास समिति वर्षो से इसे पर्यटन स्थल बनाने का मांग करते आ रही है। समिति के लोग इसे पर्यटन स्थल बनाने के लिए सांसद, विधायक से लगातार मांग करते रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने अपनी व्यथा साझा की। गिद्दी से मात्र 7 किलोमीटर और प्रखंड मुख्यालय डाड़ी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कनकी गंधौनिया धाम के प्रति क्षेत्र के ग्रामीणों की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है। कनकी गंधौनिया धाम में आस...