रामगढ़, अगस्त 25 -- गिद्दी। डाड़ी प्रखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित पूरनाडीह टोला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। कनकी पंचायत के पूरनाडीह टोला में लगभग 85 घर है। जिसकी आबादी करीब 500 है। इस टोला में दो घर अनुसुचित जाति को छोड़कर अन्य सभी कुरमी महतो हैं। पूरनाडीह टोला को उसके मुख्य गांव सह पंचायत सचिवालय कनकी जाने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से ग्रामीणों ने बताया कि कनकी पंचायत सचिवालय जाने के लिए खेत में बनी कच्ची पगडंडीनुमा रास्ते से गुजरना पड़ता है। डाड़ी प्रखंड के कनकी पंचायत के पूरनाडीह टोला के ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में बेबाकी से अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने बताया डाड़ी प्रखंड मुख्यलय से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित पूरनाडीह के लोग आज तक विकास की धारा...