रामगढ़, सितम्बर 3 -- गोला। गोला प्रखंड क्षेत्र में 91 राजस्व गांव और टोला-मोहल्ले को जोड़ा जाए तो 150 से अधिक गांव पड़ते हैं। यहां की आबादी करीब दो लाख से अधिक है। लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां पर कई सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद लोग इसके लाभ से वंचित हैं। इन्हीं में एक बड़ी समस्या रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और रेलवे फाटक में ओवरब्रिज का निर्माण है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को लोगों ने कहा कि गोला से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ऑवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुरी बरकाकाना रेलवे मार्ग पर पड़ने वाले गोला रोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने पर लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को 30-35 किमी दूर रामगढ़, बोकारो, बरकाकाना या ...