रामगढ़, अगस्त 7 -- रामगढ़। रामगढ़ में मारवाड़ी समाज से जुड़े लोगों ने हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से खुलकर संवाद किया। उन्होंने साफ कहा कि व्यापार करना हमारी पुश्तैनी परंपरा है, जिसे हम पूरी निष्ठा, ईमानदारी और तय मापदंडों के साथ निभाते हैं। छोटे-बड़े का भेद किए बिना समाज के लोग कारोबार को सेवा मानते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले इस समाज का एक ही सवाल है कि जब हम हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं, तो हमें पूरी सुरक्षा क्यों नहीं मिलती? प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए। बातचीत के दौरान समाज के लोगों ने कहा कि हमें सिर्फ सुरक्षा चाहिए, बाकी सब समस्या झेल लेंगे। रामगढ़ औद्योगिक तथा कारोबारी शहर है। कोयला, लोहा, ट्रेडिंग के कारोबार के लिए यह जाना जाता है। अन्य कारोबार भी यहां के लोग करते हैं। सभी के विकास में भयमुक्त व अपराधमुक...