रामगढ़, अप्रैल 30 -- भुरकुंडा। झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र स्थित मां पंचबहिनी मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले जोड़ों के लिए भी एक खास स्थल बन चुका है। पतरातू डैम के किनारे बसे इस मंदिर में हर साल झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से भी सैकड़ों जोड़े विवाह रचाने आते हैं। जहां एक ओर श्रद्धा और परंपरा की मिसाल यह मंदिर लोगों के विश्वास को मजबूती देता है, वहीं दूसरी ओर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी इसके विकास में बाधा बन गई है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से यहां के लोगों ने शौचालय, विवाह भवन, स्नानागार और पार्किंग के अभाव की समस्या साझा की। बासल थाना क्षेत्र के लबगा गांव में पतरातू डैम के किनारे स्थित मां पंचबहिनी मंदिर श्रद्धा, संस्कृति और परंपरा का एक अनूठा ...