रामगढ़, जुलाई 10 -- रामगढ़। योग, एक ऐसा शब्द जो आज केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्व के कोने-कोने में स्वास्थ्य और शांति का प्रतीक बन चुका है। आज रामगढ़ जिले में भी योग करने को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ललक दिखती है। रामगढ़ में कहीं भी योग के कार्यक्रम में बड़े स्तर पर लोग सम्मलित होते हैं और योगाभ्यास करते हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से लोगों ने बताया की जिला प्रशासन हो या कोई शैक्षणिक संस्था या सामाजिक संस्था वो योग करने का कार्यक्रम या योग के लिए जागरूक तभी करते हैं जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हो। आज जब मानव जीवन तेज़ भागती दिनचर्या, मानसिक तनाव, अस्वास्थ्यकर जीवनशैली और सामाजिक अस्थिरता से घिरा है, तब योग एक संजीवनी के रूप में सामने आया है। हालांकि योग की विशेषताएं असीमित हैं, फिर भी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार और सही अन...