रामगढ़, मई 12 -- रामगढ़। अस्पताल में मरीजों के सबसे नजदीक कोई होता है तो वह नर्स होते हैं। मरीज अस्पताल में जितनी देर रहता है उसकी सबसे ज्यादा तिमारदारी नर्स ही करते हैं। मरीज को कोई भी दिक्कत हो तो मरीज और उसके परिजन पहले नर्स को ही खोजते हैं। पहले नर्स में महिलाएं ही होती थी, वर्तमान में नर्स में पुरुष भी शामिल हुए हैं। किसी भी अस्पताल में 24 घंटे मिलने वाली नर्स के कंधे पर अस्पताल की आधा से ज्यादा जिम्मेवारी होती है। इंटरनेशनल नर्स डे पर हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में टीम ने रामगढ़ सदर अस्पताल में काम करनेवाली नर्सों की परेशानी और सुझावों पर उनसे बात की। अस्पताल में काम करने वाली नर्सों की सेवा भावना को देखते हुए ही पूरे विश्व में 12 मईको इंटरनेशल नर्स डे मनाने की परांपरा शुरू हुई। इस दिन को मनाने की शुरुआत जनवरी 1974 से हुई ...