कोडरमा, नवम्बर 20 -- रामगढ़। रामगढ़ वार्ड नंबर छह की चमकती गलियों के बीच बसे चाणक्यपुरी में नायक टोला नाम की छोटी-सी बस्ती है, जो विकास के दावों के बीच उपेक्षा की सच्चाई बयां करती है। महज 22 डिसमिल जमीन पर पचास परिवार तंग कमरों, कच्ची दीवारों और रिसती छतों के बीच जिंदगी काट रहे हैं। हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से लोगों ने बताया कि न आंगनबाड़ी केंद्र है, न पर्याप्त पेयजल, न पक्के घर, न रोशनी वाली सड़कें-स्थिति यह है कि जिनके सिर पर ठोस छत तक नहीं, उनसे आवास टैक्स वसूला जा रहा है। वर्षों से यहां के लोग बदलाव की उम्मीद में हैं। रामगढ़ शहर के प्रतिष्ठित इलाके चाणक्यपुरी के बीचोंबीच एक ऐसा टोला बसा है, जो आधुनिकता की दौड़ में बिल्कुल पीछे छूट गया है। नाम है नायक टोला - लेकिन यहां के बाशिंदों की जिंदगी नायक जैसी नहीं, बल्कि संघर्ष, अभाव और उप...