रामगढ़, नवम्बर 10 -- रामगढ़। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के मुर्रामकला वार्ड नंबर 6 स्थित जाराटोला विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है। यह टोला आज भी गंदगी, जलजमाव और दुर्गंध जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। मच्छरों का प्रकोप और पेयजल की किल्लत ने लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। सफाईकर्मियों की अनियमितता और प्रशासनिक लापरवाही के कारण इलाका धीरे-धीरे कूड़े के ढेर में तब्दील होता जा रहा है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से लोगों ने कहा कि शिकायत के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे काफी समस्या हो रही है। जारा टोला की गलियों और सड़कों पर कचरे का ढेर रोज के दृश्य बन चुका हैं। मोहल्ले के एक छोर पर खाली पड़ी जमीन पर भंगार जैसी स्थिति बन चुकी है। यह जगह अब स्थायी कचरा स्थल बन गई है। यहां घरेलू कचरे के साथ-साथ सड़े-गले पदार्थ, प्लास्टिक, औ...