रामगढ़, मई 24 -- रजरप्पा। देश में कभी चर्चित रहा सुकरीगढ़ा में अवस्थित आवसीय विकलांग स्कूल आज समस्याओं से जूझ रहा है। 10 मई 1997 को शारीरिक रूप से निःशक्त बच्चों को शिक्षा देने के लिए उक्त स्कूल की स्थापना की गई थी। शुरुआती दौर में स्कूल अपने उद्देश्यों को पूरा करते दिखा। स्थापना के बाद स्कूल को संवारने के लिए सरकार, कई संस्था, व्यापारी, सामाजिक लोग आगे आए और स्कूल को सहयोग किया, लेकिन अब यहां कई प्रक्रार की समस्याएं हैं। प्रमुख समस्याओं में विद्यालय में कमरों की कमी है। बच्चे रात में जिस कमरे में सोते हैं सुबह उसी कमरे में पढ़ाई भी करते हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से बच्चों ने समस्या साझा की। स्कूल की स्थापना काल के बाद रामगढ़ समेत आसपास के जिले के निः शक्त बच्चे ने ही इस स्कूल में शिक्षा पाना शुरू किया। धीरे-धीरे स्कूल की ख्याति ...