रामगढ़, अप्रैल 26 -- पतरातू। कटिया में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट होने के बावजूद भी पतरातू प्रखंड के कटिया और कोतो पंचायत के ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ रही है। जबकि प्रखंड के दो पंचायतों के दर्जनों टोला में हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाना था। इसके लिए कटिया में स्वच्छता विभाग की ओर से काफी बड़े क्षेत्रफल में दो लाख लीटर से अधिक क्षमता का विशाल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट और विशाल जलमीनार बनाया गया है। जबकि पुत्रिया नाला से इस फिल्ट्रेशन प्लांट में पानी लाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्लांट के नजदीक एक बड़ा बोरिंग किया गया है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से कटिया के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या साझा की। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत पतरातू प्रखंड के कटिया में डीएमएफटी फंड से लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ यह वॉटर फिल्ट्रेशन ...