रामगढ़, मई 4 -- मांडू। हेसागढ़ा पंचायत के काशिखाप के ग्रामीण आज भी बूंद-बूंद पानी को मोहताज है। जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे हैं, वहीं इस गर्मी में क्षेत्र के चुआं और बोरिंग का जल स्तर नीचे चले जाने से परेशानी बढ़ गई है। यहां के ग्रामीणों के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग ने वर्ष 2021 में सोलर जलमीनार का निर्माण कराया था। लेकिन निर्माण काल से ही यहां के ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं की गई है । वैसे तो टोला में एक जलमीनार है, लेकिन गर्मी आते ही उक्त जलमीनार का पानी नीचे चला जाता है। ऐसे विषम परिस्थिति में यहां के ग्रामीणों को बहुत दूर के गांव से पानी लाने की मजबूरी हो जाती है । पानी की समस्या से दैनिक मजदूरी पर पड़ता हैं असर : काशीखाप में रहने वाले अधिकतर महिला पुरुष दैनिक मजदूरी करते हैं। लेकिन पानी की समस्या के कारण परिवार के एक सदस्य को...